हाथरस, जुलाई 18 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को नगर पालिका द्वारा जीटी रोड पर नाले की सफाई जेसीबी मशीनों से युद्ध स्तर पर कराई गई। जिसको लेकर लगभग 15 वर्षों से नाला पाट कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दबंग दुकानदारों द्वारा नाला सफाई का विरोध किया गया। जिसको लेकर मौके पर हंगामा हुआ तथा सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई जिसकी सख्ती के चलते दुकानों के आगे जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर सफाई की गयी। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के बराबर स्थित बीज विक्रेता दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के आगे लगभग 15 वर्षों से दबंगई के बल पर नाला पाटकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को सफाई प्रभारी नाहर सिंह यादव पालिका कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर नाले की सफाई के लिए पहुंचे। इस दौरान बीज विक्रे...