बुलंदशहर, मई 15 -- नगर पालिका परिषद द्वारा बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे बाजार में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बुधवार को तहसीलदार बालेंदु भूषण, कोतवाली प्रभारी पंकज राय, पालिका इओ गार्गी त्यागी ने पुलिस बल व पालिका कर्मचारियों के साथ शिव चौक से कला बाजार मोरी गेट, बुलंदशहर बस अड्डे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पालिका कर्मचारियों ने टीन, गिर्दा, तखत, बेंच को पालिका वाहनों में भरकर ले गए। स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कई स्थानों पर दुकानदारों व पालिका कर्मचारियों में नोक झोंक भी देखी गई, जिसे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने को कानूनी कार्रवाई बताते हुए दुकानदारों से शांति व्यवस्था बनाने व सहयोग करने की अपील की। पालिका द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों ...