लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका परिषद द्वारा सदर चौराहे पर लगी पालिका अध्यक्ष की होर्डिंग को हटवा दिया गया है। जबकि विधायक और सपा की होर्डिंग पर फिर मेहरबानी दिखाई गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए होर्डिंग हटाओ अभियान को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने गुरुवार के अंक में खबर प्रकाशित की थी। जब खबर छपी तो पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने संज्ञान लिया पर अपनी खुद की होर्डिंग को हटवा दिया। पर विधायक और सपा की होर्डिंग के लिए मेहरबानी दिखा दी। जो आज भी सदर चौराहे पर लगी देखी जा रही है। नगर पालिका परिषद द्वारा 21 अप्रैल ईओ की मौजूदगी में अभियान चला कर शहर के सार्वजनिक स्थानों, बिजली पोलों पर लगी होर्डिंग हटवा दी गई थी। अभियान में मौजूद ईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया था कि अब किसी की होर्डिंग नहीं लग पाएगी। विधायक और पालिका ...