देहरादून, नवम्बर 27 -- पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले मार्ग पर आये दिन गड्ढों में स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन को कई बार कहने पर भी गड्ढे नहीं भरे जाने पर स्थानीय दुकानदार ने अपने दुकान के सामने गड्ढे को स्वयं सीमेंट बजरी लाकर भरवाया गया। स्थानीय दुकानदार विशाल शाह ने बताया कि उनकी दुकान के आगे गड्ढा होने से आए दिन यहां पर स्कूटी सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन यहां पर दुर्घटना हो रही है और गुरुवार को भी एक स्कूटी सवार गिरते गिरते बचा। अफसरों के नहीं सुनवाई करने पर उन्होंने स्वयं गड्ढे को भरने का निर्णय लिया व उसे सीमेंट बजरी लाकर भर दिया। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं के लिए बोर्ड को चुना है लेकिन न ही सभासद व पालिका अधिशासी अधिकारी और न ही पालिकाध्यक्ष इस ओर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि...