मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- नगर पालिका के द्वारा फ्रेश वेस्ट का निस्तारण शुरू करा दिया गया है। आयुषी हाईजीन एंड केयर प्राइवेट लि. कम्पनी के द्वारा फ्रेश वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है। इस कम्पनी को छह माह के लिए टेंडर दिया गया है। इसके बाद नगर पालिका स्वयं की मशीनें स्थापित कर फ्रेश वेस्ट का निस्तारण कराएगी। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन करीब 234 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। वर्तमान में चल रही कांवड यात्रा को लेकर फ्रेश वेस्ट में काफी बढोत्तरी हुई है। नगर पालिका के द्वारा फ्रेश वेस्ट का टेंडर आयुषी हाईजीन एंड केयर प्राइवेट लि. कम्पनी को दिया गया है। इस कम्पनी को नगर पालिका ने छह माह के लिए टेंडर दिया है। कम्पनी के द्वारा फ्रेश वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है। अब किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर कूडे के पहाड नहीं बनेंगे। उधर नगर पालिका भी फ्...