एटा, जुलाई 11 -- शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसे देखकर स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि वह किसी भी हालत में सड़क जाम न करें। अगर ऐसा करने से कांवड़ यात्रियों को परेशानी होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 14 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार है, इससे पहले ही दूर-दराज के इलाकों से शिवभक्त बड़ी संख्या में शहर के मुख्य मार्गों से गुजर रहे हैं। ऐसे में शहर के अंदर रेलवे रोड, जीटी रोड, शिकोहाबाद और आगरा रोड समेत मुख्य मार्गों पर जगह-जगह अतिक्रमण होने से कांवड़ियों को गुजरते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को खत्म करने के लिए शासन से मिले आदेश के अनुसार शुक्रवार को नगर पालिका अधिकारियों ने कोतवाली नगर...