एटा, जुलाई 14 -- शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश के कारण जमी मिट्टी की मोटी परत राहगीर और कांवड़ियों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को 13 जुलाई के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिकाध्यक्ष ने मार्गों की फुटपाथ और डिवाडर किनारे जमी मिट्टी को स्वीपिंग मशीन के अलावा सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ करा दिया है। बीते दिन रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता के निर्देश पर सफाई कर्मियों की टीम ने शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड की डिवाइड के दोनों तरफ जमी मिट्टी को साफ किया। इसके साथ ही आधुनिक स्वीपिंग मशीन के माध्यम से मार्ग की फुटपाथ और डिवाइड की धुलाई कराई गई। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता की देख रेख में शहर के मुख्य कांवड़ मार्ग जैसे शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड और रेलवे रोड प...