टिहरी, जुलाई 4 -- नगर पालिका नई टिहरी को भी कई तरह की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। जिसे लेकर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने मानसून सीजन में बारिश को देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन से पालिका के लिए डंपिंग जोन चिन्हित करने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष का कहना है सरकारी निर्माणों का मलबा तो खूब यहां-वहां डंप हो रहा है, लेकिन नगर पालिका को सफाई दौरान एकत्र किये मलबे को डंप नहीं करने दिया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कि नगर क्षेत्र में निर्माण कार्यों का मलबा सड़क, नालियों और मोहल्लों में पड़ा रहता है। भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों का मलबा भी निर्माण विभाग शहर के विभिन्न हिस्सों में निस्तारित कर देते हैं। जिस कारण यह मलबा सड़कों पर बहने के साथ ही नालियों को चोक कर देता है। नतीजा सारा पानी सड़कों पर बहने लगता ह...