मुजफ्फर नगर, मई 4 -- चेयरपर्सन के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने रविवार को टाउन हाल रोड पीस लाइब्रेरी के बाहर से अतिक्रमण हटवाया है। यहां से टीम ने चाऊमीन, जूस, फल, कुल्फी आदि के ठेले बडी सख्ती के साथ हटवाए है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सख्त निर्देश दिए है टाउन हाल रोड पर कोई भी स्थाई रूप से ठेला नहीं लगाएगा। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के चेयरपर्सन ने निर्देश दिए है। रविवार को चेयरपर्सन के निर्देश पर पीस लाइब्रेरी के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, अमरजीत और बीसी सोनू मित्तल के द्वारा यहां से चाऊमीन, जूस, कुल्फी आदि के ठेले हटवाए गए है। वहीं उक्त लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि यहंा पर फिर से ठेले लगवाए गए तो फिर संबंधित के खिलाफ जुर्माना वसूलते हुए कडी कार्रवाई की जाएग...