नैनीताल, जुलाई 23 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की ओर से बुधवार को डीएसए मैदान के समीप अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटाया गया। साथ ही दोबारा से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। पंत पार्क में कुछ समय से अवैध रूप से लगने वाले फड़ नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन डीएसए मैदान में अतिक्रमण कर कुछ दुकानें लगाई जा रही थीं। जिसे पालिका टीम ने वहां से हटाया। कर निरीक्षक भारत प्रकाश ने बताया कि पालिका टीम ने अवैध रूप से लगाई जा रहीं तीन दुकानों को हटाया। कहा कि यदि शहर में कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...