अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में अवैध संचालित कॉटन वेस्ट कारखानों की हौद पर बुधवार को नगर पालिका का बुल्डोजर चला। पालिका व राजस्व टीम ने पुलिस के साथ कांकर सराय व सलेमपुर रोड पर जेसीबी से 40 हौदियों को ध्वस्त कराया। कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया। मोहल्ला तकिया मोती शाह में कांकर सराय रोड पर कॉटन वेस्ट कारखानों में हौदियों के जरिए केमिकल युक्त पानी को सीधे भूगर्भ में डालने और इससे भूगर्भ जल के प्रदूषित होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को नगर पालिका ने मौके पर जाकर कार्रवाई की। पालिका व राजस्व टीम ने पुलिस के साथ कांकर सराय रोड पर मौके पर पहुंचकर कॉटन वेस्ट कारखाने में जेसीबी से 20 से ज्यादा हौदियों को ध्वस्त कराया। इसके बाद टीमों ने सलेमपुर रोड पर भी कॉटन वेस्ट कारखाने में हौदियों को ध्वस्त कराया। कारखा...