कन्नौज, जुलाई 3 -- कन्नौज,संवाददाता। अनुमति की समय सीमा खत्म होने के बाद भी शहर में गैस पाइपलाइन डाल रही कार्यदाई संस्था के उपकरणों को अधिशासी अधिकारी ने जब्त कर लिया। साथ ही संस्था के अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस जारी कर दिया है। नगर पालिका ने चेतावनी दी थी कि पहले खोदे गए गड्ढों को भरने के बाद ही आगे का काम अनुमति लेकर शुरू किया जाए। बावजूद इसके संस्था के कर्मचारियों ने बिना अनुमति शहर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी रखा था। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने विगत 2 दिसंबर 2023 को नगर पालिका क्षेत्र में गैस लाइन बिछाने के लिए आवेदन किया था। जिसके सापेक्ष नगर पालिका...