चम्पावत, नवम्बर 24 -- लोहाघाट, संवाददाता। पालिका ने यातायात व्यवस्था को देखते हुए कई स्थानों में सर्फेस पॉकेट पार्किंग बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए पालिका ने नगर में छह स्थानों का चयन किया है। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था को देखते हुए पूर्व में छह स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की है। जिसमें गैस गोदाम से पेट्रोल पंप, आरामशीन से लोनिवि विश्राम गृह, मायावती रोड, पुलिस थाने के पास, पालिका बारात गृह और नगर पालिका की बहुमंजिला पार्किंग शामिल हैं। साथ ही गैस गोदाम के पास मल्टीस्टोरी निर्माणाधीन और एसडीएम कोर्ट के पास पार्किंग प्रस्तावित है। इसके अलावा नगर के पुलिस थाने के पास चार, कचहरी वार्ड में दो जगहों में छोटी सर्फेस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। जिससे नगर में लगाने वाले जाम और सड...