बिजनौर, नवम्बर 14 -- नगरीय निकाय गजेटियर तैयार किये जाने की शुरुआत पालिका प्रशासन ने चेयरपर्सन इंदिरा सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल सिंह का आर्थिक व सामाजिक डाटा कलेक्ट कर की। गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल के आयुक्त के निर्देश पर नगरीय निकाय गजेटियर तैयार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर नगर के प्रत्येक परिवार की आर्थिक सामाजिक स्थिति का प्राथमिक आंकड़ा संकलन करना है,ताकि भविष्य के लिए विकास की कार्य योजना तैयार की जा सके । साथ ही नगरवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से मिल सके। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी व अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा ने पालिकाध्यक्ष इंदिरा सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल का प्राथमिक आर्थिक व सामाजिक डाटा कलेक्ट कर नगरीय निकाय गजेटियर की शुरुआत की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...