अमरोहा, जून 24 -- शहर के मोहल्ला किशनगढ़ में नाले पर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका ने मंगलवार को अभियान चलाकर हटवाया। आम लोगों से भी अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई। ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि जलभराव से निजात के लिए सीजन की बारिश से पहले शहर के छोटे-बड़े नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है। किशनगढ़ वार्ड में वासुदेव तीर्थ की ओर जाने वाली सड़क पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों के नाले पर अतिक्रमण किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। नाले पर अतिक्रमण किए जाने से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी थी। मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नाले पर लाल निशान लगवाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। शुक्रवार को जेई रोहन राजा पटेल के नेतृत्व में टीम भेजकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें सरकारी नाले पर किए गए स्थ...