मुजफ्फर नगर, जून 22 -- रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जलभराव हुआ, लेकिन कांवड मार्ग मदीना चौक से बझेडी के बीच भयंकर जलभराव हो गया। जानकारी मिलने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने मौके पर पम्प भेजकर पानी की निकासी कराई। कांवड यात्रा के दौरान नगर पालिका के द्वारा यहां पर पुख्ता इंतजाम कराए जाएगे। शहरी क्षेत्र में करीब 80 नाले है। जिनकी सफाई करने का नगर पालिका प्रशासन के द्वारा दावा किया गया है। नाला सफाई पर नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए है, लेकिन फिर भी शहर के नालों से पानी की निकासी काफी प्रभावित रही है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, मार्किट, गली मोहल्लों में जलभराव हुआ है। कुछ समय के बाद उक्त स्थानों से पानी की निकासी हो गई और जलभराव की समस्या खत्म हो गई, लेकिन कांवड मार्ग मदीना चौक से बझे...