मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- नगर पालिका के द्वारा देर रात्रि में कांवड़ मार्ग नवल्टी चौक से एक बड़े यूनिपोल को हटाया गया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर पालिका की टीम ने इस यूनिपोल को हटाया है। वहीं नगर पालिका के द्वारा रात्रि में कांवड़ मार्ग पर पेचवर्क कार्य कराया गया है। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने जेई निर्माण कपिल कुमार के साथ पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया। कांवड़ मार्ग को दुरुस्त रखने केलिए नगर पालिका के द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान जो यूनिपोल रूकावट व समस्या खड़ी कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर हटाया जा रहा है। नगर पालिका ने पिछले दिनों कच्ची सड़क से स्ट्रीट लाइटों के पोल पर लगे बोर्ड को हटाया है। वहीं कच्ची सड़क पर एक यूनिपोल भी हटाया गया है, जो सड़क की ओर झुका हुआ था। शनिवार की ...