मुजफ्फर नगर, मई 5 -- भीषण गर्मी में सबसे अधिक पानी की जरूरत है, ऐसे में नगर पालिका ने अंसारी रोड स्थित अशर्फी मार्किट से चलता हुआ सरकारी हैंडपंप को उखाड़ दिया। दुकानदारों को पिछले करीब आठ माह से हैंडपम्प लगाने का आश्वासन मिल रहा था, लेकिन सोमवार को दुकानदारों के सब्र का बांध टूट गया। सभी दुकानदार नगर पालिका पहुंचे और जलकल जेई धर्मवीर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गंभीर आरोप लगाए। दुकानदारों ने सरकारी हैंडपम्प को चालू कराने की मांग की है। दो मंजिला अशर्फी मार्किट में करीब 35-40 दुकानें है। यहां पर करीब बीस वर्षों पहले नगर पालिका ने दुकानदारों की सुविधा के लिए सरकारी हैंडपम्प लगाया था। मार्किट में पेयजल आपूर्ति के लिए कोई दूसरा साधन नहीं है, लेकिन पालिका प्रशासन ने यह साधन भी छीन लिया। अशर्फी मार्किट के दुकानदार राकेश कुमार, हबीब अहमद, उपेन्द्...