अमरोहा, फरवरी 13 -- नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को नव विस्तारित क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पालिका टीम ने परिसीमन के बाद नगर क्षेत्र में शामिल हुए अली मोहम्मदपुर, हुसैनपुर व मालीखेड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण को रुकवाकर अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण मुक्त गई जमीन की निशानदेही कर दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने की अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी। नगर पालिका ईओ डा. बृजेश कुमार के मुताबिक नव विस्तारित अली मोहम्मदपुर, हुसैनपुर और मालीखेड़ा में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है। यहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को नगर पालिका स्तर से टीम भेजकर अवैध कब्जे की जांच कराई गई। राजस्व विभाग स्तर से जमीन की पैमाइश कराने पर सामने आया कि कुछ लोगो...