रामपुर, जून 25 -- रामपुर। शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रकिया से परेशान जनता को अब हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के युवा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष विशाल कुमार दिलवारिया ने कहा कि जहां एक ओर भारतवर्ष के विभिन्न नगरों व कस्बों में सौंदर्यीकरण की योजनाओं को लेकर सरकारें सक्रिय हैं, वहीं रामपुर की आम जनता पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका द्वारा टैक्स वसूली की यह नीति अमानवीय प्रतीत होती है। कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने चुनाव से पहले वादा किया था कि पिछले टैक्स माफ किए जाएंगे और आगामी टैक्स में राहत दी जाएगी ,लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...