मुजफ्फर नगर, जून 28 -- नगर पालिका अपने ड्रोन कैमरे से कांवड मार्ग की निगरानी करेंगी। शहरी क्षेत्र के 21 किलोमीटर के कांवड मार्ग पर ड्रोन कैमरे के द्वारा नजर रखी जाएगी। वहीं कांवड मार्ग पर 40 सीसीटीवी कैमरे ओर लगने जा रहे हैं। कैमरों को लगाने के लिए नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में कांवड का सबसे अधिक रस रहता है। हरिद्वार से चलकर शिव भक्त पुरकाजी, छपार से होते हुए बझेडी अंडर पास से कच्ची सड़क आदि मार्गों से होते हुए शिव चौक पर पहुंचते है। यहां पर भगवान शिव की परिक्रमा करते हुए आगे बढते है। शहरी क्षेत्र में 21 किलोमीटर कांवड मार्ग पर नगर पालिका के द्वारा सफाई, पानी, लाइट आदि की व्यवस्था की जाती है। अन्य संबंधित विभाग में नगर पालिका का सहयोग करते है। कांवड मार्ग पर पहले से 37 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इन कैमरों को चैक क...