बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- नगर पालिका परिषद गुलावठी के चेयरमैन शैलेश तेवतिया को व्हाट्सअप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने व्हाटसएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिलने की तहरीर थाने में देकर देकर कॉल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में शैलेश तेवतिया ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे उन्हें एक नम्बर से व्हाटसएप कॉल आया जिस पर उन्हें जाने से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने बताया कि वह जेल से बोल रहा है। उसने कॉल पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब तेरा नम्बर है। चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने थाने में तहरीर देकर काॅल करने वाले व्यक्ति की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपनी जान माल की सुरक्षा की भी मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी...