बदायूं, मई 8 -- सदर कोतवाली के नगरपालिका पश्चिमी गेट के पास सब्जी मंडी क्षेत्र में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मारपीट में लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के कटरा बरहामपुर के रहने वाले साबिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सुबह सब्जी लेकर टिर्री से अपनी दुकान की ओर जा रहा था। रास्ते में चित्रांश नगर निवासी योगेन्द्र व अधीर मौर्य द्वारा फड़ लगाकर रास्ता रोका गया था। जब उसने उन्हें सामान हटाने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लोहे के बाट से सिर पर हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद अधीर, यो...