हापुड़, फरवरी 19 -- स्ट्रीट लाइड की व्यवस्था पटरी से उतरने के कारण दिन ढलते ही सडक़ों पर अंधेरा छाने से आवागमन में दिक्कत के साथ ही आवारा कुत्तों का हमला होने का डर बना रहता है। पौराणिक गंगानगरी कहलाए जाने वाली गढ़ ब्रजघाट नगर पालिका क्षेत्र को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित कराने के उद्देश्य से योगी सरकार हरसंभव स्तर पर कार्य कर रही है। परंतु इसके बाद भी पालिका स्तर से विकास योजनाओं को अपेक्षित स्तर पर तवज्जोह दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों ने कई बार शिकायत की हैं मगर कोई भी राहत मिल पानी संभव नहीं हो पा रही है। नगर के मुख्य तहसील मार्ग, मेला रोड, स्याना मार्ग और पुराना दिल्ली मार्ग पर कई खंबों की कई लाइट जलती ही नहीं हैं। कई खंबों से तो ला...