चम्पावत, जुलाई 17 -- चम्पावत पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। एनएच में करीब डेढ़ साल पूर्व किया हॉटमिक्स उखड़ गया है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चम्पावत पालिका से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। करीब चार किमी क्षेत्र में सड़क में पड़े गड्ढों से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है। चम्पावत कोतवाली से छतार तक करीब चार किमी हिस्से में अनगिनत गड्ढे हो गए हैं। जूप, टीआरसी, खटकना पुल, गैस गोदाम, जिला अस्पताल, जिला पंचायत गेट, मल्ली मादली, त्यारकुड़ा और छतार आदि स्थानों में एनएच में पड़े गड्ढों में बरसाती पानी भरने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। गड्ढों की वजह से कई बाइक सवार चोटिल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि यहां करीब डेढ़ साल पूर्व हॉटमिक्...