कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका को स्वच्छता और मच्छर नियंत्रण के क्षेत्र में बड़ी राहत मिली है। पालिका ने एक आधुनिक बड़ी फॉगिंग मशीन की व्यवस्था की है, जो नगर में फागिंग व्यवस्था को मजबूत बनाएगी। यह मशीन लोडर पर स्थापित की गई है और इसमें डीजल मिश्रित केमिकल का लगभग 100 लीटर क्षमता वाला टैंक लगा हुआ है। एक बार फ्यूल भरने पर यह मशीन आधे नगर के मोहल्लों में प्रभावी ढंग से फॉगिंग का कार्य पूरा कर सकेगी। जिससे मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया पर अंकुश लगेगा। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे की देखरेख में कंपनी के इंजीनियरों ने मशीन का संचालन करके इसका प्रदर्शन किया। उन्होंने मशीन को विधिवत चलाया और पालिका कर्मचारियों को इसके रखरखाव, संचालन की तकनीक तथा सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इससे कर्मचारियों का कौश...