फिरोजाबाद, मार्च 4 -- एक तरफ सरकार करोड़ों रुपया खर्च स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं नगर पालिका परिषद टूंडला द्वारा गांव कोटकी के सड़क किनारे कूड़ा डालकर आग लगा देने से राहगीरों को आने-जाने में गंदगी, बदबू से निकलना दुश्वार हो रहा है। टूंडला अवागढ़ मार्ग स्थित कोटकी, पचोखरा, सिकरारी रोड के किनारे नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई का कूड़ा ले जाकर इन गांवों में डालकर आग लगा देते हैं। जिससे इन गांव के सहारे रहने वाले एवं एटा मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को गंदगी और बदबू के साथ धुंआ से निकलने में परेशानी आती है। सुबह से सायं तक सैकड़ों की तादात में वीआईपी अधिकारी एवं नेता भी निकलते हैं फिर भी इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। कथा वाचक आचार्य सुशील महाराज ने बताया कि उनका आश्रम एटा रोड स्थित कोटकी रोड के किनारे बना हुआ है। जहां नगर पाल...