हापुड़, नवम्बर 1 -- हापुड़। संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें आई 16 में से मात्र तीन शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। वहीं, पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने वर्तमान कर्मचारियों पर गुमराह करके उनके एरियर का भुगतान न करने को लेकर जमकर हंगामा किया। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार को एसडीएम सदर ईला प्रकाश की अध्यक्षा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन के एरिया भुगतान के लिए शासनादेश आया था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए। दो वर्षों से निरंतर अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। इससे सेवानिवृत्त कर्मचा...