मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तें अब नगर पालिका के सिर का दर्द बन चुके है। आवारा कुत्तों को लेकर नगर पालिका अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं कर पायी है। आवारा कुत्तों के बधियाकरण को लेकर नगर पालिका के पास पुख्ता इंतजाम और संसाधन भी नहीं है। ऐसे में नगर पालिका के लिए आवारा कुत्तें बडी चुनौती बने हुए है। उधर आवारा कुत्तों के बधियाकरण को लेकर पशु पालन विभाग ने भी हाथ खडे कर दिए है। अब नगर पालिका को स्वयं शहर के 55 वार्डों में सर्वे करते हुए कुत्तों का बधियाकरण करना होगा। आवारा कुत्तों का खौफ शहर में लगातार बढता जा रहा है। शहरी क्षेत्र की ऐसी कोई सड़क व गली मोहल्ला नहीं है जहां पर आवारा कुत्तों का आंतक न हो। सभी लोग आवारा कुत्तों को लेकर काफी भयभीत बने हुए है। काफी लोगों को आवारा कुत्तें अपना शिकार बना चुके है। शहरी क्...