फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर। राज्य क्षय रोग अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को नगर पालिका परिषद में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई। डा. मुकुल वर्मा, डा. वर्तिका मिश्रा, डा. बृजेश कुमार, अतुल जायसवाल आदि की टीम ने सफाई कर्मचारियों की हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी आदि की जांच करते हुए स्क्रीनिंग की। जिला चिकित्सालय द्वारा आयोजित कैंप में अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। जांच में कमी पाए जाने पर मौके पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा दवा भी दी गई। इस मौके पर ईओ रविंद्र कुमार समेत संजय सिंह, पंकज शुक्ला, सलीम अनवर, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद आकिब, रितेश कुमार श्रीवास्तव, गजनफर हुसैन, शहनाज बेगम, रानी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...