अल्मोड़ा, जुलाई 18 -- चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पर्वतीय वृद्धजन कल्याण समिति फिर मुखर हो गई है। समिति की यहां हुई बैठक में सार्वजनिक शौचालय बनाने, स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा पार्कों का निर्माण करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि पालिका में बसासत बढ़ रही है, ऐसे में पालिका का समुचित विकास किया जाना जरूरी है। अध्यक्ष चंदन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि पालिका क्षेत्र में अदद स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पूरी नहीं हो सकी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलता। बैठक में वार्डों में संपर्क मार्गों को ठीक करने, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करने की मांग भी जोर शोर से उठाई गई। तय हुआ कि समिति की बैठकें नियमित र...