संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सभासदों के धरना के बाद पालिका बोर्ड की बैठक नगरपालिका हाल में संपन्न हुई। पुरानी कार्यवृत्ति के साथ नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। विभाग को 15वें वित्त का इंतजार है। शासन से बजट जारी होने के बाद ही नगरपालिका में कार्य शुरू हो जाएगा। बोर्ड की बैठक में चेयरमैन जगत जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक एक बिंदु पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे। सभी सभासदों ने अपने-अपने मोहल्ले की सड़कों को दुरुस्त किए जाने का प्रस्ताव दिया। इस मौके पर बनियाबारी के सभासद रोहित पांडेय ने बनियाबारी से लेकर सादिकगंज तक सात सौ मीटर सड़क निर्माण के साथ दलित बस्ती नाली का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव रखा। इसी प्रकार, बड़गों, मटिहना, डीघा, मड़या, बंजरिया, पठान टोला, बरदहिया बाजार के...