बुलंदशहर, दिसम्बर 12 -- शिकारपुर। पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी व अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह के निर्देशानुसार सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पालिका भवन में प्रथम तल पर अस्थायी रैन बसेरा संचालित किया गया है। जिसमें 5 पुरुष व 4 महिलाओं के रुकने हेतु कुल 9 बैड की उचित व्यवस्था की गई है। जिसमें रात्रि में निराश्रित व्यक्तियों के रुकने हेतु मूलभूत सुविधाएं जैसे बिस्तर,कम्बल, तकिया, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है। अगर किसी भी नगरवासी को रात्रि में कोई असहाय/जरूरतमंद व्यक्ति मिलता है तो पालिका कार्यालय को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...