रामपुर, जुलाई 1 -- बिलासपुर। स्थानीय पालिका में तैनात नायबकर एवं राजस्व मोहर्रिर के सेवानिवृति के उपरांत विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद में तैनात प्रदीप सक्सेना बतौर नायब कर एवं राजस्व मोहर्रिर के पद पर लगभग 38 वर्षों तक अपनी सेवाएं देते आ रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया और वह सेवानिवृत्त हो गए। इसी बीच सेवानिवृत्त होने पर पालिका में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य कर्मियों व किसानों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रदीप सक्सेना ने कहा कि नगरवासियों और पालिका कर्मियों के साथ उनके संबंध हमेशा मधुर रहे। सब कुछ छोड़ना उनके लिए अब काफी दुखदायी भी है। सबने उनकी दीर्घाय...