मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- पालिका के निर्माण कार्यों के टेंडर में फर्जी दस्तावेजों का खेल बंद नहीं हो रहा है। पहले निर्माण कार्यों की फर्जी एफडीआर का मामला छाया रहा और अब फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का मामला प्रकाश में आया है। 27 अक्टूबर को खुली निर्माण कार्यों की निविदा में एक ठेकेदार के अनुभव प्रमाण पत्र में गडबडी मिली है। मामला संज्ञान में आने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने निर्माण विभाग के एई को अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने के निर्देश दिए है। नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में करोडों रुपए की विकास कार्य कराए जाते है। इन विकास कार्यों को कराने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा एस्टीमेंट तैयार करते हुए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड की स्वीकृति के लिए बैठक के एजेंडे में रखा जाता है। बोर्ड की स्वीकृति मिलने पर निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर प्...