शामली, जून 27 -- कैराना एसडीएम ने नगर पालिका में पहुंची तो जल भराव की भयंकर स्थिति को देखकर नाराज हो गई। एसडीएम ने नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाते हुए मानसून सत्र में नालों की व्यापक स्तर पर सफाई के सख्त आदेश दिए। बाद में नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पानी भराव, अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बीते बुधवार को कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज ने स्थानीय नगर पालिका परिषद का निरीक्षण करने के लिए पहुंची, नगर पालिका मार्ग पर जल प्रभाव की स्थिति को देखकर नगर पालिका कर्मचारी के समक्ष नाराजगी व्यक्त की की। दैनिक कार्यों की जानकारी ली तथा समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पेंशन,खाद्य सुरक्षा व सफाई व्यवस्था से जुड़े काम समय पर करें। उन्होंने पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत...