मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- मेरठ रोड पर मछली बाजार के पास नगर पालिका के द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोक लगा दी है। नगर पालिका के द्वारा सड़क की नापतोल किए बना नाला निर्माण कराया जा रहा था। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने नियमानुसार नाला निर्माण करने के निर्देश दिए है। उधर दुकानों के बाहर खुदे पडे नाले को लेकर दुकानदार काफी परेशान है। शहर के वार्ड संख्या 27 में मीनाक्षी चौक से दर्जी वाली गली तक करीब 300 मीटर नगर पालिका के द्वारा आरसीसी नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य करीब 20.62 लाख रुपए की धनराशि से कराया जाएगा। नगर पालिका के द्वारा दुकानों के बाहर नाले को खोद कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने उक्त नाला निर्माण पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि नाला निर्माण बिना नापतोल...