बरेली, मई 28 -- नगर पालिका के दो साल पूरे होने पर चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने विकास की उपलब्धियां गिनाईं और सभासदों का फूल मालाओं से सम्मान किया। उन्होंने दावा किया कि नगर में साढ़े 19 करोड़ रुपये की लागत से कई बड़े विकास कार्य कराए हैं। पालिका सभागार में हुए कार्यक्रम में चेयरमैन ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में धन का दुरुपयोग किया गया। 38 लाख की सफाई मशीन खरीद ली गई, जो पूरी तरह से फेल साबित हुई। लिफ्ट मशीन छोटे साइज की खरीदी गई, मशीन बदलने की बजाय पोलों को ही जमीन में और गहरा दबा दिया गया। दावा किया कि तमाम कच्ची सड़कों पक्का किया गया, गड्ढों को भरने का कार्य किया, पेयजल के 34 फ्रीजर और नल लगवाये, पानी सप्लाई के लिए छह सबमर्सिबल लगवाए, वंदन योजना में पुरैना मंदिर पर गेस्ट हाउस, पानी की पाइप लाइनें, आठ हाईमास्ट लाइटें, स्ट्रीट लाइटें, 49 नलों ...