मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- नगर पालिका के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बोर्ड बैठक का एजेंडा समय से तैयार नहीं हो पा रहा है। जिस कारण अभी तक पालिका की बोर्ड बैठक नहीं हो पायी है। एजेंडी में प्रस्ताव रखने के लिए निर्माण विभाग के एक जेई ने श्रीराम कालेज की रोड का 48 करोड का एस्टीमेंट बना दिया। जब पत्रावली ईओ के समक्ष पहुंची तो उन्होंने कडी नाराजगी जताई। ईओ ने उक्त एस्टीमेंट को निरस्त करते हुए दोबारा से एस्टीमेंट बनाने के निर्देश दिए है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक के लिए पिछले दो माह से एजेंडा तैयार हो रहा है, लेकिन अभी तक एजेंडा तैयार नहीं हो पाया है। विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों के द्वारा एजेंडे में रखने के लिए प्रस्ताव नहीं दिए है। जबकि इस संबंध में ईओ कई बार निर्देश दे चुकी है। ईओ कई बार एजेंडा लिपिक को एजेंडा तैयार कराने ...