रामपुर, दिसम्बर 24 -- राम रहीम फ्लाई ओवर के पास स्थित मार्केट में बनी 40 दुकानों पर रेड मार्किंग से आक्रोशित दुकानदारों और व्यापारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पालिका बार-बार व्यापारी समाज का मानसिक संतुलन बिगाड़ कर व्यापार तवाह व बर्बाद कर रही है, जबकि दुकानदार भाई 1946 में नवाब रामपुर द्वारा दी गई भूमि पर मार्केट बनाकर पूर्वजों से पीढी दर पीढ़ी बैठे हुए हैं। उस जमाने में सिविल लाइंस पर भयंकर सुनसान हुआ करता था। वहां पर आबादी विकसित करने चहल पहल बढ़ाने के मकसद से वहां मार्केट बनाने हेतु भूमि नवाब रामपुर ने उस वक्त के गरीब लोगों को दी थी। उसके बाद सिविल न्यायालय द्वारा नगर पालिका ...