देहरादून, अगस्त 1 -- पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों ने कई प्रस्तावों पर जमकर हंगामा किया। बैठक में अधिकतर प्रस्ताव पास किए गये। बैठक शुरू होने से पहले ही सभासदों ने पालिका के कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराने का मामला उठाया व उसके बाद बैठक शुरू करने को कहा। इसे लेकर हंगामा हो गया। नगर पालिका परिषद की बैठक में पालिका सभासद जसबीर कौर व गीता कुमाई ने नगर पालिका परिसर में बने तीन आवासों में उन कर्मचारियों को देने की बात कही, जिस पर अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पांच कर्मचारी है लेकिन आवास तीन है, ऐसे में किस को दिया जाय लेकिन शीघ्र ही पालिका सभी पांचों कर्मचारियों को आवास उपलब्ध करा देगी। इसके बाद बैठक शुरू हुई। बैठक में सभासदों ने पालिका के कबाड़ को बिना बोर्ड बैठक में लाये नीलाम करने, विद्युत उपकरणों में खरीद, पालिका संपत्ति पर दुकान व आवास के...