रामपुर, मई 17 -- अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर सख्त है। शहर में अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद पालिका की टीम ने शुक्रवार को पहाड़ी गेट पर पहुंचकर अवैध कब्जा को लेकर जगह का चिह्नांकन किया। यहां पर तकरीबन 50 बीघा जमीन चिह्नित की गई है जो अवैध कब्जे के दायरे में आ रही है। पालिका प्रशासन ने जगह को चिह्नित कर यहां पर रहने वाले लोगों से जगह के अभिलेख मांग लिए हैं। शहर नगर पालिका की सीमा में आने वाले पहाड़ी गेट पर तकरीबन पांच बीघा जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है। यहां पर लोगों ने अपने मकान बना लिए हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी दुकान चला रहे हैं। पालिका ने इस जगह को कब्जामुक्त करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी प्रकार यहां से कुछ दूरी पर बमनपुरी स्थित पजावा में लगभग 45 बीघा जमीन पर भी अवैध कब्जा होने की शिकायत है। पालिका की टीम ने ...