हाथरस, दिसम्बर 5 -- सिकंदराराऊ। नगर पालिका की लापरवाही के चलते नाली बंद होने के कारण रेलवे-स्टेशन के सामने सड़क पर पानी का जल भराव हो गया है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त और उन्होंने नारेबाजी करते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष से नाली खुलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गढीबुद्धू खां में कुछ लोगों द्वारा काफी वर्षों से नाली में बंधा लगाकर पानी बंद कर दिया था। जो रेलवे की खाली पडी जमीन में जा रहा था। लेकिन रेलवे द्वारा अपनी खाली पडी जमीन पर नवनिर्माण करने के चलते खाली जमीन में आ रहे पानी को बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर कृष्णा विहार कॉलोनी तथा गढी बुद्धू खां के लोगों का नगर पालिका की नाली दबंगों द्वारा बंद कर लेने के कारण पानी आगे नहीं जा पा रहा है जो सड़क पर भर गया है। सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आन...