बुलंदशहर, जुलाई 20 -- नगर पालिका में शनिवार को पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वप्रथम शासनादेश अनुसार नगर विकास लखनऊ के अनुपालन में नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत( निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन) मानक उपविधि बनाये जाने एवं लागू किए जाने पर विचार, उत्तर प्रदेश गजट पर प्रकाशित नगर पालिका परिषद की विज्ञापन (शुल्क) उपविधि संशोधन कराये जाने पर विचार किया। शासनादेश नगरीय प्रशिक्षण एवं शासनादेश संख्या पी.एम. के अनुपालन में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत फीकल स्लज एवं सेप्टेज प्रबंधन के लिए राज्य मॉडल उपविधि अनुमोदित एवं लागू किए जाने पर विचार, शिवरात्रि के पर्व पर सफाई व्यवस्था की समीक्षा पर विचार सभी चार प्रस्ताव पास किये गए। बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी,अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, ...