हापुड़, जून 9 -- नगर पालिका की बुलंदशहर रोड स्थित आईएमएईटी कॉलेज के पास करीब 500 वर्ग मीटर पेशकीमती भूमि है। इस भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। सभासदों ने एडीएम से कब्जा होने की शिकायत की। जिसपर पालिका की टीम सोमवार को तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और भूमि पर बुल्डोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया। नगर पालिका परिषद हापुड़ की बुलंदशहर रोड स्थित आईएमआईटी कॉलेज के पास करीब 500 वर्ग मीटर भूमि है। पूर्व में इस भूमि के कुछ भाग पर जरार नाम के व्यक्ति ने कब्जा करने का प्रयास किया था। उसे भूमि के बीच में एक कच्चा रास्ता बनाया था। सभासदों की शिकायत पर भूमि को पालिका ने कब्जामुक्त कराया। एक बार फिर उक्त व्यक्ति ने भूमि के रास्ते पर मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। जरार इस भूमि में कच्ची प्लाटिंग करने के फिराक ...