मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- नगर पालिका के सभागार में शुक्रवार की मध्यान्ह 11 बजे बजट बैठक हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से करीब 12 मिनट में 248 करोड़ 90 लाख 90 हजार की आय का बजट पास हुआ है। पालिका के राजकोष में अब 480 करोड़ पांच लाख 27 हजार 486 रुपये की धनराशि जमा हो गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर पालिका करीब 429 करोड़ छह लाख रुपये विकास कार्यों में खर्च करेंगी। जबकि पालिका के कोष में करीब 50.99 करोड़ की धनराशि शेष रहेगी। नगर पालिका के सभागार में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई है। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा बजट बैठक की कार्रवाई को शुरू किया गया है। करीब 12 मिनट में 248 करोड़ की आय का बजट पास हो गया। नगर पालिका के खजाने में करीब 231 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अवशेष है और आने वाले...