शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- तिलहर, संवाददाता। नगर पालिका की दुकान में अवैध रूप से निर्माण कार्य होने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने ईओ कल्पना शर्मा को ज्ञापन सौंप कर दुकान आवंटन निरस्त करने की मांग की। सोमवार को सभासद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में अन्य सभासद नगर पालिका में एकत्र हुए। सभासद अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्य बाजार स्थित विक्की मोबाइल गैलरी के सामने नगर पालिका की एक दुकान है जिसका आवंटन मुजम्मिल को हुआ था और उनकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाए कि मुजम्मिल के पुत्र के द्वारा नगर पालिका की शर्तों के विपरीत दुकान पर लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है जो गलत है। सभासद संदीप रस्तोगी ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण में नगर पालिका के कुछ कर्मचारी लिप्त है। उन्होंने कहा कि दुकान का आवंटन निरस्त नहीं किया गया तो आंदो...