रामपुर, सितम्बर 25 -- राजकीय इंटर कॉलेज टांडा में बुधवार को नगर पालिका की और से ईओ वंदना शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने रंगोली कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता मैराथन का भी आयोजन हुआ। इस संबंध में छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। रामपुर मॉर्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज में ईओ वंदना शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के माध्यम से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। कचरा प्रबंधन और गीले सूखे कचरें को अलग अलग करने, सोर्स सेग्रिगेशन के महत्त्व को जन ...