बदायूं, फरवरी 15 -- नाले की सफाई के बाद नगर पालिका की टीम ने नाले के ऊपर पटिया रखी तो मोहल्ला के लोगों विरोध शुरू हो गया। धीरे-धीरे कर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पटिया पर बैठ गए। इसके बाद नगर पालिका में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ वहीं लोग जेसीबी के आगे आकर बैठ और लेट गए। इसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और कोतवाली से पुलिस बल को बुलाया गया। जिसके बाद लोग यहां से हटे और पालिका ने पटिया को रखवाया। शुक्रवार को दोपहर में शहर के मोहल्ला इमली चौक के पास जमकर हंगामा हुआ। यहां क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत को लेकर नगर पालिका की टीम गई। नगर पालिका की टीम को यहां खुले नाले पर पटिया रखना था। इसको लेकर कार्य शुरू किया तो मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं लोग जेसीबी के सामने जमी...