हापुड़, नवम्बर 10 -- शहर के रामपुर रोड स्थित रेबन फूड्स ने कई वर्षो से पालिका की करीब 2400 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बाउड्रीवॉल की हुई थी। हाल ही में सदर तहसील की टीम द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश की गई तो मामले का खुलासा हुआ। इसपर नगर पालिका ने सोमवार को रेबन फूड को उक्त भूमि को खाली करने का नोटिस थमा दिया। पालिका ने जमीन को खाली करने का 15 दिन का समय दिया है। अगर 15 दिन में रेबन फूड्स द्वारा भूमि खाली नहीं की जाती है तो पालिका बुल्डोजर चलाकर उक्त भूमि पर अपना कब्जा लेगी। दरअसल नगर पालिका परिषद हापुड़ डंपिग ग्राउंड बनाने के लिए काफी समय से रामपुर रोड के आसपास सरकारी भूमि की तलाश कर रही थी, लेकिन पालिका को सरकारी भूमि नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में पालिका ने करीब दो माह पहले रामपुर रोड स्थित किसानों की भूमि तलाशनी शुरू की। कई किसानो...